प्रदीप मिश्रा सोमवार अष्टमी के दिन का उपाय

दोस्तों अगर आपका कोई काम बहुत समय से अटका हुआ है। सब कुछ करके देख लिया फिर भी काम नहीं बन पा रहा। क्या आपके घर का कोई बच्चा बहुत जिददी और चिड़चिड़ा रहता है? बच्चा आपकी कोई बात नहीं मानता? या आपके घर मैं किसी के विवाह मैं अड़चन आ रही है? अगर हाँ, तो सोमवारी अष्टमी के दिन पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा बताये हुए इन तीन मैं से कोई भी एक उपाय जरूर करके देखना। आपको सभी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और भगवान भोलेनाथ आपकी सभी मनोकामना जरूर पूरी करेंगे।

Somvari Ashtami ke Upay (Pandit Pradeep Mishra)

पूज्य गुरुदेव जी कहते हैं कि सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना का दिन होता है। इस दिन किये गए उपाय से भगवान बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। अगर किसी सोमवार के दिन अष्टमी तिथि पड़ रही हो तो बहुत ही शुभ संयोग होता है। क्यों कि अष्टमी तिथि माता शक्ति को समर्पित होती है, इसलिए यह शिव और शक्ति का मिलन हो जाता है। इस दिन किये गए उपाय बहुत जल्दी फल प्रदान करते हैं। पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने इस दिन के लिए तीन महत्व पूर्ण उपाय बताये हैं।

1. कोई काम अटका हुआ है तो करें यह उपाय :-

पहला उपाय, पूज्य गुरुदेव कहते हैं की अगर आपका कोई काम बहुत लम्बे समय से अटका हुआ है। लाख कोशिश के बाद भी पूरा नहीं हो रहा है। तो आपको यह उपाय करना चाहिए, आपका कार्य अवश्य पूर्ण होगा। जिस दिन सोमवार की अष्टमी हो उस दिन 31 मूंग के दाने, 31 चावल के दाने, और 31 बेलपत्र लेकर शिव मंदिर जाएं। सबसे पहले शिवलिंग का जलाभिषेक करें। उसके बाद बेलपत्र पर चंदन और रोली लगाकर, अपनी मनोकामना का स्मरण करते हुए, शिवलिंग के अशोक सुंदरी वाले स्थान पर रख दें। ध्यान रहे बेलपत्र की दंडी जलाधारी वाले स्थान की तरफ होनी चाहिए। अब मूंग के दाने को नंदी भगवान के उस पैर के पास रखो जो उनका पैर ऊंचा रहता है। और अंत मैं अपनी मनोकामना बोलकर चावल को शिवजी के मंदिर की दहलीज पर रख दो। ऐसा रखो कि किसी का पैर नहीं लगे। आपके सभी अटके कार्य बहुत जल्दी ही पुरे हो जायेंगे।

2. बच्चा कहना नहीं मानता तो करें यह उपाय:-

दूसरा उपाय, पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी कहते हैं कि अगर आपका बच्चा बहुत जिद्दी है, आपका कहना नहीं मानता, हर समय चिड़चिड़ा रहता है और गलत संगत मैं पड़ गया हो तो एक छोटा सा उपाय जरूर करें। यह उपाय आपको सोमवार की अष्टमी को ही करना है। आपको एक छोटे से वर्तन (कटोरी) मैं शक्कर ले लेनी है, और अपने बच्चे को साथ मैं लेकर किसी शिवालय मैं जाना हैं। और भगवान अवधूतेश्वर का नाम लेकर बच्चे के ही हाथों से शिवलिंग पर चढ़ा देना है। भगवान भोलेनाथ आपकी समस्या को जरूर समाप्त करेंगे।

3. विवाह मैं अड़चन आ रही है? तो करें यह उपाय:-

अब तीसरा उपाय, पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी कहते हैं की अगर आपके परिवार मैं किसी के विवाह मैं अड़चन आ रही है। विवाह मैं विलम्ब हो रहा है। तो आपको सोमवार की अष्टमी वाले दिन उस लड़के या लड़की को साथ लेकर शिव मंदिर जाना है। मंदिर पहुंचकर सबसे पहले शिवलिंग का अभिषेक करें। उसके बाद अशोक सुंदरी वाले स्थान पर हल्दी की सात बिंदी रखें। अब जिस लड़के या लड़की के विवाह मैं विलम्ब हो रहा है उसके हाथ उन्ही हल्दी की बिंदी पर रखवा दें। अब वही हाथ के पांच छापे किसी पीपल के पेड़ पर लगा दिए जांय तो तीन महीने के अंदर – अंदर उसका विवाह हो जायेगा।

“अन्य महत्वपूर्ण कथाएं”
शिवपुराण उपाय CLICK HERE
रामायण की कहानियां CLICK HERE
महाभारत की कहानियां CLICK HERE
हमारा YOUTUBE चेंनल देखें CLICK HERE
Updated: August 11, 2024 — 12:17 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *