पंडित प्रदीप मिश्रा जी के अचूक शिव पुराण उपाय

दोस्तो प्रमुख शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी को कौन नहीं जानता। आज के समय मैं मिश्रा जी भगवान शिव को मानने वाले और शिव भक्तों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं। उत्तर भारत के लगभग सभी घरों मैं मिश्रा जी की पहुंच है। सीहोर वाले मिश्रा जी अक्सर अपनी कथाओं और प्रवचनों मैं शिव पुराण के उपाय बताते रहते हैं। जिनके द्वारा भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है। इसका प्रमाण कथा के बीच मैं आये भक्तों के खत हैं, जिन्हें कथा के दौरान गुरुदेव पढ़कर भी सुनाते हैं। आज के इस आर्टिकल मैं हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बताएँगे। जिनके द्वारा आप भी भगवान आशुतोष को प्रसन्न कर सकते हैं और अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हैं।

Pandit Pradeep Mishra Ji ke New Upay

1. प्रदोष के दिन का उपाय:-

हर महीने मैं दो बार पड़ने वाला प्रदोष व्रत भगवान भोलेनाथ को अतिशीघ्र प्रसन्न करने वाला माना गया है। पंडित प्रदीप मिश्रा जी कहते हैं की इस दिन किये गए उपाय अतिशीघ्र फलित होते हैं और साधक की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। प्रदोष व्रत मैं शाम के समय प्रदोष काल मैं भगवान भोलेनाथ की पूजा का विधान है। पूजा के लिए एक कलश मैं जल भरें और उसमें एक बेलपत्र, एक शमी पत्र, कनेर का पुष्प, हरी मूंग और थोड़ा सा गन्ने का रस या गुड़ डाल लें। अब किसी शिवालय मैं जाकर उसी जल से शिवलिंग का अभिषेक करें। और दीपक जलाकर भगवान भोलेनाथ से अपनी कार्य सिद्धि की प्रार्थना करें।

घर लौटने के बाद एक दीपक घर के दरवाजे पर भी जलाएं और भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करें, कि हे भोलेनाथ आज जब आप नंदी पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलें तो एक नजर मेरे घर पर भी डाल लेना मेने आपके लिए ही द्वार सजाया है। हे आशुतोष भगवान मैं तो आपके ही भरोसे हूँ, आप चाहें तो मारें और आप चाहें तो तारें। परम पूज्य गुरुदेव प्रदीप मिश्रा जी कहतें कि ऐसा लगातार तीन प्रदोष काल मैं करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और घर मैं सुख संमृद्धि का आगमन होगा।

2. बच्चा अगर कहना न मानता हो तो करें यह उपाय:-

पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी कहते हैं कि अगर आपका बच्चा बहुत जिद्दी है, आपका कहना नहीं मानता, हर समय चिड़चिड़ा रहता है और गलत संगत मैं पड़ गया हो तो एक छोटा सा उपाय जरूर करें। यह उपाय आपको सोमवार की अष्टमी को ही करना है। आपको एक छोटे से वर्तन (कटोरी) मैं शक्कर ले लेनी है, और अपने बच्चे को साथ मैं लेकर किसी शिवालय मैं जाना हैं। और भगवान अवधूतेश्वर का नाम लेकर बच्चे के ही हाथों से शिवलिंग पर चढ़ा देना है। भगवान भोलेनाथ आपकी समस्या को जरूर समाप्त करेंगे।

3. बच्चा अगर बहुत बीमार रहता हो तो यह उपाय करें:-

पूज्य गुरुदेव कहते हैं की अगर आपका कोई बच्चा बहुत बीमार रहता है। आठ साल तक का छोटा बच्चा आये दिन शर्दी, खांसी, बुखार या और कोई भी अन्य बीमारी से बहुत जल्दी – जल्दी ग्रसित हो जाता है तो आपको एक छोटा सा उपाय करना है। आपको एक आटे का दीपक बनाना है उस दीपक मैं चार बाती रखनी हैं। अब उस दीपक मैं तिल का तेल डालकर भगवान अवधूतेश्वर महादेव का नाम लेकर उस बच्चे के ऊपर से २१ बार उतरना है। अब उस दीपक को किसी चौराहे पर जाकर रख दो। ऐसा करने से भच्चा जिंदगी मैं कभी बीमार नहीं पड़ेगा।

4. धन सम्बन्धी परेशानी का उपाय:-

अगर जीवन मैं धन सम्बन्धी परेशानी चल रही है, तो शिवपुराण में बताया गया है कि सावन के महीने में भगवान शिव का अभिषेक मूंग से करना चाहिए। इसके लिए मूंग को रात के समय पानी में भिगो दें, और अगले दिन मंदिर जाकर इसे शिवलिंग पर अर्पित कर दें। ऐसा करने से व्यक्ति की दरिद्रता दूर होती है।

5. प्रदीप मिश्रा सुख संमृद्धि का उपाय:-

पूज्य गुरुदेव कहते हैं कि हरसिंगार का फूल समुद्र मंथन का दौरान उत्पन्न हुआ था। उसके बाद यह देवताओं को प्राप्त हुआ। शिव पुराण में वर्णन किया गया है कि अगर भगवान शिव को पूजा में हरसिंगार के फूल अर्पित किये जाए तो बहुत ही उत्तम फल की प्राप्ति होती है। हरसिंगार या पारिजात के फूलों से शिवजी की पूजा करने से सभी प्रकार की सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।

6. परीक्षा मैं पास होने और नौकरी के लिए उपाय:-

पूज्य गुरुदेव जी कहते हैं कि, परीक्षा में जाने से पहले अर्थात जिस दिन आपका पेपर है उसी दिन यह उपाय करना है। आपको थोड़ा सा कच्चा दूध लेना है उस दूध मैं दो काली मिर्च पीस कर डाल देनी हैं। अब आपके आस -पास जो भी बेलपत्री का बृक्ष हो उसकी जड़ में इस दूध का आधा भाग चढ़ा देना है। तथा बचा हुआ आधा भाग किसी शिवालय मैं जाकर भगवान भोलेनाथ के ऊपर अर्थात शिवलिंग पर चढ़ा देना है। और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करते हुए भगवान भोलेनाथ से अपनी सफलता के लिए प्रार्थना करनी है। उसके बाद परीक्षा देने चले जाना, भगवान भोलेनाथ कि कृपा रही तो तीन महीने के अंदर आपको नौकरी मिल जाएगी।

“अन्य महत्वपूर्ण कथाएं”
अन्य शिवपुराण उपाय CLICK HERE
रामायण की कहानियां CLICK HERE
महाभारत की कहानियां CLICK HERE
हमारा YOUTUBE चेंनल देखें CLICK HERE
Updated: August 8, 2024 — 11:38 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *